नैनीताल l नैनीताल में नाबालिक बच्ची के साथ हुए अपराध को लेकर बीते बुधवार रात हुए सांप्रदायिक बवाल के बाद बृहस्पतिवार को आक्रोशित जनता कमिश्नरी पहुंची। इस दौरान उन्होंने जमकर नारेबाजी की। करीब 11 बजे मॉल रोड होते हुए आक्रोशित जनता कमिश्नरी पहुंची और उन्होंने नारेबाजी कर आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की। उन्होंने कहा कि मल्लीताल क्षेत्र में 12 साल की बच्ची से दुष्कर्म किया गया जो कि काफी निंदनीय है। वहीं घटना से नाराज स्थानीय लोगों और संगठनों ने बुधवार देर रात तक कुछ स्थानों पर तोड़फोड़ के साथ मस्जिद में पथराव किया। पुलिस ने लाठियां फटकार कर भीड़ को हटाया। बृहस्पतिवार को आक्रोशित जनता ने कमिश्नर दीपक रावत को ज्ञापन सौंपा और साथ ही अतिशीघ्र उचित कार्यवाही की मांग की। ऐसी में आसपास भारी संख्या में पुलिस की भी तैनाती की गई थी। गुरुवार को नैनीताल बाजार भी पूरी तरह बंद रहा जिसके चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
नैनीताल में नाबालिग से दुष्कर्म मामले में लोगों में आक्रोश, कमिश्नरी का किया घेराव।
