राष्ट्रपति भवन से अटल वयो अभ्युदय योजना का शुभारंभ, श्री आनंद आश्रम वृद्धाश्रम हल्द्वानी भी शामिल।


हल्द्वानी। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा 2 मई 2025 को राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित करने और उनके योगदान को सराहने के उद्देश्य से एजिंग विद डिग्निटी थीम पर आधारित एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस गरिमामयी अवसर पर माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नेतृत्व में राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली से अटल वयो अभ्युदय योजना (AVYAY) का औपचारिक शुभारंभ किया गया, जिसे देश के पाँच राज्यों – तमिलनाडु, उत्तराखंड, नागालैंड, आंध्र प्रदेश एवं अरुणाचल प्रदेश में क्रियान्वित किया गया है।

इस अवसर पर ब्रह्मकुमारी संस्था की शिवानी के साथ सहयोग हेतु एक समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए गए। इस योजना के अंतर्गत उत्तराखंड राज्य के हल्द्वानी स्थित श्री आनंद आश्रम वृद्धाश्रम को भी शामिल किया गया है।

कार्यक्रम में नैनीताल-उधम सिंह नगर के सांसद अजय भट्ट भी उपस्थित रहे। उन्होंने उत्तराखंड के श्री आनंद आश्रम वृद्धाश्रम, हल्द्वानी के चयन पर शुभकामनाएं दीं।साथ ही आश्रम में निवासरत बुजुर्गों से मुलाकात की और भारत सरकार की इस योजना के माध्यम से सभी को लाभ मिलने की बात कही।

हल्द्वानी स्थित श्री आनंद आश्रम वृद्धाश्रम में बुजुर्गों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा और सीधे रूप से जुड़ाव महसूस किया।

समाज कल्याण विभाग के निदेशालय के नोडल अधिकारी कमलेश भंडारी ने जानकारी दी कि उत्तराखंड में बुजुर्गों की सेवा में संलग्न 32 एनजीओ में से केवल श्री आनंद आश्रम वृद्धाश्रम, हल्द्वानी का चयन इस योजना के लिए किया गया है, जिसे आश्रम संचालन हेतु ग्रांट प्रदान की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *