कुमाऊं विवि के वाणिज्य विभाग में नव निर्मित शैक्षणिक भवन का उद्घाटन।

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर स्थित वाणिज्य विभाग में मंगलवार को नव निर्मित शैक्षणिक भवन का उद्घाटन कुलपति प्रो. डीएस रावत और संकायाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष प्रो. अतुल जोशी ने किया। इस नए भवन का निर्माण शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो विद्यार्थियों को अत्याधुनिक सुविधाओं और व्यावसायिक प्रशिक्षण का अवसर प्रदान करेगा।

वाणिज्य संकाय में 18 लाख की लागत से तैयार नव निर्मित भवन में दो अत्याधुनिक कक्ष तैयार किए गए हैं, जिनमें डिजिटल मार्केटिंग और कंप्यूटराइज्ड एकाउंटिंग जैसे प्रोफेशनल कोर्सेज की प्रैक्टिकल कक्षाएं समेत अन्य कक्षाओं का संचालन किया जाएगा। इस कदम से विद्यार्थियों को इन क्षेत्रों में व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त करने का बेहतर अवसर मिलेगा। नए भवन में उन्नत तकनीकी उपकरणों की व्यवस्था की गई है, जो विद्यार्थियों को एक प्रभावी और समृद्ध शिक्षा प्रदान करेंगे।

कुलपति प्रो. डीएस रावत ने उद्घाटन समारोह में कहा, कि इस नए भवन के निर्माण से विश्वविद्यालय की शैक्षणिक क्षमता में वृद्धि होगी और हमारे विद्यार्थियों को उद्योग जगत के लिए बेहतर तैयार किया जाएगा। यह भवन कुमाऊं विश्वविद्यालय को शिक्षा के क्षेत्र में एक नई दिशा प्रदान करेगा।

वाणिज्य संकाय के डीन प्रो. अतुल जोशी ने कहा, कि यह हमारे लिए गर्व का क्षण है कि हम विद्यार्थियों को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस कक्ष प्रदान कर पा रहे हैं। डिजिटल मार्केटिंग और एकाउंटिंग जैसे क्षेत्रों में विशेषज्ञता हासिल करने के लिए यह भवन एक महत्वपूर्ण स्थान साबित होगा। इस शैक्षणिक भवन का उद्घाटन विश्वविद्यालय के भविष्य के दृष्टिकोण को और मजबूत करेगा।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. रावत ने प्रो. अतुल जोशी, डॉ. मनोज पांडे और डॉ. जीवन उपाध्याय द्वारा लिखी गई पुस्तक रिसर्च डिजाइन का विमोचन भी किया।

इस मौके पर प्रभारी परिसर निदेशक प्रो. रजनीश पांडे, प्रो. गिरीश रंजन तिवारी, डॉ. आरती पंत, डॉ. विजय कुमार, डॉ. ममता जोशी, डॉ. निधि वर्मा, डॉ. जीवन उपाध्याय, डॉ. विनोद जोशी, डॉ. हिमानी जलाल, डॉ. तेज प्रकाश, डॉ. पूजा जोशी, डॉ. अंकिता आर्या, डॉ. गौतम रावत, डॉ. दीपक मेलकानी, रितिशा शर्मा, पंकज भट्ट, सूबिया नाज, दीक्षा पंत, चंदन जलाल, घनश्याम पालीवाल, बिशन कुमार, अतुल कुमार, अभिषेक नंदन आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *