-विजेता टीम को 50 हजार तथा उप विजेता टीम को 25 हजार रुपए दिया जाएगा नगद पुरस्कार।
नैनीताल। डीएसए मैदान नैनीताल में इस वर्ष नगरपालिका कर्मचारी मनोरंजन क्लब नैनीताल की ओर से कुमांउ कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कुमाऊं भर की टीमें प्रतिभाग करेंगी। टूर्नामेंट सेक्रेटरी बिलाल अली ने बताया कि प्रतियोगिता 10 अक्टूबर से डीएसए मैदान में आयोजित होगी जिसमें कुमाऊ भर की टीमें प्रतिभाग करेंगी। बताया कि अभी तक प्रतियोगिता के लिए 16 टीमों ने आवेदन किया है। आवेदन शुल्क पांच हजार रूपए रखा गया था। प्रतियोगिता की विजेता टीम को 50 हजार और उप विजेता टीम को 25 हजार रुपए नगद पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा। आयोजन के लिए गोपाल सिंह नेगी, हंसा दत्त बहुगुणा, मो आरिफ आदि जुटे हुए हैं।