नैनीताल। नगरपालिका नैनीताल में मंगलवार को लेक ब्रिज चुंगी के टैंडर खोले गए जिसमें पांच लोगों ने आवेदन किया। जिसमें सबसे अधिक निविदा उमेश मिश्रा ने डाली और लेक ब्रिज चुंगी का ठेका 2 करोड़ 88 लाख में एक वर्ष के लिए उन्हें दिया गया।
नगरपालिका ईओ दीपक गोस्वामी ने बताया कि 2 करोड 88 लाख में निविदा संपन्न हुई है और ठेका उमेश मिश्रा को दिया गया है।
लेक ब्रिज चुंगी का टैंडर 2 करोड़ 88 लाख में उमेश मिश्रा के नाम रहा।
