स्वर्गीय एनके आर्या मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 6 अप्रैल से।

नैनीताल। नैनीताल के डीएसए मैदान में स्वर्गीय एनके आर्या मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरा संस्करण 6 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है। जिस संबंध में आयोजक मंडन ने गुरूवार को राज्य अतिथि गृह के सभागार में प्रेस वार्ता करी और टूर्नामेंट की जानकारी प्रदान की।
आयोजन समीति के अध्यक्ष मोहित आर्या ने बताया कि इस बार आयोजन को और भी भव्य रूप दिया जा रहा है। टूर्नामेंट में विजेता टीम के लिए प्रथम पुरस्कार एक लाख रूपए, द्वितीय पुरस्कार 61 हजार रूपए और तृतीय पुरस्कार 21 हजार रूपए की नगद धनराशि प्रदान की जाएगी। इसके सांथ ही ट्रॉफी भी प्रदान की जाएगी। सांथ ही मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सिरीज जैसी व्यक्तिगत श्रेणियों में भी पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। बताया कि टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए एंट्री फीस तीन हजार रूपए रखी गई है जिसमें इच्छुक टीमें 5 अप्रैल तक अपना पंजीकरण करा सकती हैं। कहा कि इस टूर्नामेंट का उद्देश्य स्थानीय और उभरते हुए खिलाड़ियों को एक मंच प्रदान करना है ताकि वह अपने खेल कौसल का प्रदर्शन कर आगे बढ़ने का मंच पा सकें।
इस दौरान प्रदीप उप्रेती, बिलाल एहमद, हरीश राणा, रियाल सैयद, सुमित कुमार, प्रमोद कुमार, अभिषेक कुमार, प्रखर रावत, मुकेश कुमार, जुनैद अहमद, मनोज जगाती, अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *