वन्य प्राणी सप्ताह के तहत नैनीताल में हुई मैराथन और नाटक प्रतियोगिता।

नैनीताल। वन्य प्राणी सप्ताह के चौथे दिन रविवार को प्राणी उद्यान के निदेशक आकाश गंगवार के निर्देशन में नैनीताल में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। सांथ ही प्राणी उद्यान में नाटक मंचन प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ। मैराथन दौड़ का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पूर्व उपनिदेशक खेल विभाग व एशियन मैराथन चैम्पियन सुरेश पाण्डे तथा प्राणी उद्यान उपनिदेशक नैनीताल स्वाति ने हरी झण्डी दिखा कर किया।
मैराथन दौड़ दो वर्गों स्कूली तथा ओपन वर्ग में आयोजित की गई। स्कूली मैराथन दौड़ का आयोजन बैण्ड स्टैण्ड, मल्लीताल से फांसी गधेरा तल्लीताल तक तथा वापस बैण्ड स्टैण्ड मल्लीताल तक 03 किमी का किया गया और ओपन मैराथन दौड़ का आयोजन बैण्ड स्टैण्ड मल्लीताल से पाईन्स तक तथा वापस पाईन्स से बैण्ड स्टैण्ड मल्लीताल तक 12 किमी का किया गया। स्कूली मैराथन दौड़ में बालक वर्ग में रघुवीर प्रथम, कृष्णा जोशी द्वितीय तथा दीपक कुमार तीसरे स्थान पर रहे। साथ ही बालिका वर्ग में प्रथम स्थान मीनाक्षी फर्त्याल, द्वितीय स्थान आरती और तृतीय स्थान जीया ने प्राप्त किया। ओपन मैराथन दौड़ में पुरुष वर्ग में विपिन जोशी प्रथम, बृजेश कुमार द्वितीय तथा अमन बिष्ट ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग में साधना ने प्रथम, मेघा ने द्वितीय औश्र राधा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। मैराथन में कुल 300 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का संचालन नवीन पांडे ने किया। इस दौरान रन टू लिव संस्था के संस्थापक हरीश तिवारी, बालम सिंह मेहरा, शाहीद रहमान, हसन रजा, अजय साह, विनोद पन्त, भूपाल नयाल, धीरेन्द्र भाकुनी, भरत भूषण अधिकारी, पंकज बर्गली, इन्तकाम आलम तथा पुलिस प्रशासन और चिकित्सा विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।
सांथ ही कार्यक्रम के दूसरे सत्र में वन्य प्राणी सप्ताह की थीम मानव वन्यजीव सह-अस्तित्व विषय पर नाटक का मंचन प्रतियोगिता का आयोजन प्राणी उद्यान सभागार में किया गया। प्रतियोगिता में बिशप शॉ स्कूल नैनीताल ने पहला, मोहन लाल साह बाल विद्या मन्दिर ने दूसरा और भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मण्डल के रूप में डीएसबी परिसर के सगीत विभाग की असिस्टैंट प्रो़ डॉ़ संध्या मौजूद रहीं। कार्यक्रम का संचालन नैनीताल प्राणी उद्यान के बायोलॉजिस्ट अनुज काण्डपाल ने किया। नाटक मंचन में विभिन्न विद्यालयों के कुल 50 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर विद्यालयों के कुल 100 विद्यार्थियों को प्राणी उद्यान नैनीताल का निःशुल्क भ्रमण कराया गया।
इस दौरान वन क्षेत्राधिकारी आनन्द लाल, वन दारोगा जगदीश सिंह कोरंगा, वन आरक्षी नितिन मुकेश, अरविन्द कुमार, फार्मासिस्ट विक्रम सिंह मेहरा, सिस्टम एनालिस्ट आनन्द सिंह सहित हिमालयन बोटैनिकल गार्डन, नगरपालिका वन क्षेत्र और नैना वन क्षेत्र के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
फोटो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *