विधायक सरिता आर्या ने पल्स पोलियो अभियान का किया शुभारंभ, पहले दिन जिले के 76229 बच्चों ने पी पोलियो ड्रॉप।

नैनीताल, संवाददाता। पल्स पोलियो अभियान के तहत नैनीताल जिले के सभी विकासखण्डों में 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की ड्राप पिलाई गई। जिसका शुभारंभ विधायक सरिता आर्या ने बीडी पांडे अस्पताल में फीता काटकर किया। इस दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ़ संजीव खर्कवाल, डॉ द्रोपदी गर्ब्याल भी मौजूद रहीं। सांथ ही महिला चिकित्सालय हल्द्वानी में स्वास्थ निदेशक कुमाउं डॉ केके पांडे ने पोलियो ड्राप पिलाकर पोलियो बूथ का शुभारंभ किया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ अजय शर्मा ने बताया कि रविवार को जिले के 76229 बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाई गई।
सीएमओ डॉ एचसी पंत ने बताया कि जिले में 0 से 5 वर्ष तक के 123820 बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। कहा कि 100 प्रतिशत बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाई जाएगी जिसके लिये पोलियो रविवार के दिन जिले में 720 बूथ बनाए गए और पोलियो ड्राप पिलाई गई। जो बच्चे पोलियो रविवार के दिन ड्राप पीने से वंचित रह गए हैं उनको आगमी 6 दिनों तक स्वास्थ्य कार्यकर्तों की ओर से घर-घर जाकर पोलियो ड्राप पिलाई जाएंगी। बूथ डे पोलियो रविवार के दिन अधिक से अधिक बच्चे दवा पी सके इसके लिये ब्लॉक वाईस ऑबजर्वर बनाए गए जिन्होंने बूथों का निरीक्षण किया।
इस दौरान राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ कुलदीप मर्तोलिया, चिकित्सा अधीक्षक महिला अस्पताल डॉ़ कांता किरण, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ़ महेश चंद्र जोशी ,डॉ मीनाक्षी सुमन, डॉ निधि गोस्वामी, सहायक जिला प्रतिरक्षण अधिकारी अमित चौहान, वैक्सीनेटर शोभा टम्टा, नीमा नेगी आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *