-मेले में फड़ रहेंगे प्रतिबंधित
-ऐपन थीम पर होगी मेले की सजावट
-मेले में आवश्यकता अनुसार लगाए जाएंगे मोबाइल टॉयलेट
नैनीताल। नगरपालिका सभागार नैनीताल में गुरुवार को नंदा देवी महोत्सव को लेकर पालिका बोर्ड की बैठक संपन्न हुई जिसमें मेले को तैयारियों और विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई और विभिन्न प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पास किया गया। बैठक में बोर्ड के सदस्यों के साथ ही श्री राम सेवक सभा के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
बैठक में तय किया गया कि मेले में इस वर्ष अन्य वर्षों को तरह लगाए जाने वाले टिन शेड की जगह वर्षा से बचाव के लिए कियोस्क केनोपी/जर्मन हेंगर लगाए जाएंगे जो कि वॉटरप्रूफ होते हैं। दुकानों के अंदर फ्लोर बनाए जाएंगे और दो दुकानों के बीच जगह छोड़ी जाएगी। साथ ही मेले में फड़ पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे। फड़ो के लिए मैदान के समीप ही स्थान चयन कर जगह दी जाएगी। आवश्यकता अनुसार मोबाइल टॉयलेट लगाए जाएंगे। में स्वास्थ केंद्र बनाया जाएगा। मेले की पूरी सजावट ऐपन थीम पर की जायेगी। भंडारे और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए पंडाल लगाए जाएंगे। साथ ही पूरा मेला प्लास्टिक फ्री रखा जाएगा।मेले से पहले शहर के दूरस्थ इलाकों में विद्युत की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी जिसके अंतर्गत 1250 लाइटें ठीक करने की बात की गई और आवश्यकता पढ़ने पर 150 लाइट क्रय करने की भी बात की गई ताकि रात में आने वाली को दिक्कतें न हो। सभी प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पास किया गया। इसके साथ ही मेले के ठेके, लाइट और झूलों के लिए टैंडर खोलने के की अनुमति दे दी गई है। कल तक टैंडर खोल दिए जाएंगे जिसके बाद आवेदन किए जा सकेंगे।
इस दौरान श्री राम सेवक सभा के अध्यक्ष मनोज साह, जगदीश बवाड़ी, विमल चौधरी सहित सभासद रमेश प्रसाद, अंकित चंद्रा, काजल आर्या, शीतल कटियार, जितेंद्र कुमार पांडे, भागवत सिंह रावत, गज़ाला कमाल, मनोज साह जगाती, पूरन सिंह बिष्ट, सपना बिष्ट, सुरेन्द्र कुमार, ललिता दफौटी, राकेश पवार, मुकेश जोशी, गीता उप्रेती, पालिका के अधिशासी अधिकारी रोहिताश शर्मा, ईओ द्वितीय विनोद जीना, अवर अभियंता विपिन चंद्र पुरोहित, शिवराज सिंह नेगी, सीएसआई सुनीत कुमार, कर निरीक्षक दीपेंद्र बमौला, कर निरीक्षक वेद प्रकाश सैनी, संजय सिंह कनवाल, सिद्धार्थ आदि मौजूद रहे।