हल्द्वानी में आयोजित राष्ट्रीय खेल के महिला फुटबॉल मैच में हरियाणा और उड़ीसा ने अपने मुकाबले जीत लिए।
पहले मुकाबले में हरियाणा ने तमिलनाडु को 7-0 से हराया। हरियाणा की कप्तान संजू ने 2 गोल किए, जबकि पूजा ने 3 गोल और नेहा व रेनू ने 1-1 गोल किया।
दूसरे मुकाबले में उड़ीसा ने सिक्किम को 5-1 से हराया। इस मुकाबले में सिक्किम की टीम सिर्फ 1 गोल ही कर पाई।
इसके अलावा, गोलापार स्टेडियम में आयोजित अन्य मुकाबलों में दिल्ली ने मणिपुर को 2-1 से हराया, जबकि पश्चिम बंगाल ने उत्तराखंड को 2-0 से हराया।
इन मुकाबलों के दौरान स्टेडियम में बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे, जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।