महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग हल्द्वानी ने ग्रामीण और यूनाइटेड वे दिल्ली के साथ मिलकर नन्हे-मुन्हे बच्चों के लिए एक नई पहल शुरू की है। इस पहल के तहत, पहले चरण में सात आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद लिया गया है।
इस पहल के अन्तर्गत हल्द्वानी विकास खंड अंतर्गत आंगनबाड़ी केद्र गौजाजाली बिचली प्रथम केद्र में बच्चों के लिए आवश्यक सामग्री प्रदान की गई है। इसमें 18 कुर्सियां, अल्मीरा, बोर्ड, लेखन सामग्री, बास्केट बॉल, अन्य खेल सामग्री और वॉल पेंटिंग शामिल हैं।
बाल विकास परियोजना अधिकारी शिल्पा जोशी ने इस पहल की शुरुआत पर खुशी व्यक्त की और कहा कि इससे बच्चों को सकारात्मक ऊर्जा मिलेगी और उनका मनोबल बढ़ेगा। साथ ही, उन्हें बेहतर शिक्षा भी मिलेगी।