राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर प्रो. दीवान सिंह रावत को किया सम्मानित।

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर कुमाऊं यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (कूटा) तथा उत्तराखंड टीचर्स एसोसिएशन द्वारा सुप्रसिद्ध वैज्ञानिक और शोधकर्ता प्रो. दीवान एस. रावत को सम्मानित किया गया। उन्हें शॉल ओढ़ाकर, केना का पौधा भेंट कर एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया।

प्रो. दीवान एस. रावत ने कुमाऊं विश्वविद्यालय से रसायन विज्ञान में मास्टर्स करने के बाद सीएसआईआर-सीडीआरआई से पीएचडी की। उन्होंने रसायन विज्ञान के क्षेत्र में विशेष रूप से पार्किंसन रोग की दवा पर शोध कार्य किया। उनके उत्कृष्ट वैज्ञानिक योगदान के लिए उन्हें कई प्रतिष्ठित उपाधियाँ और मान्यताएँ प्राप्त हुई हैं।

वर्तमान में वे फेलो ऑफ नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज, फेलो ऑफ रॉयल सोसाइटी ऑफ केमिस्ट्री (लंदन) एवं सी-केम (लंदन) के सदस्य हैं। उनका संपूर्ण जीवन विज्ञान और शोध के प्रति समर्पित रहा है। उन्होंने न केवल महत्वपूर्ण वैज्ञानिक अनुसंधान किए हैं, बल्कि युवा वैज्ञानिकों को प्रेरित करने में भी अग्रणी भूमिका निभाई है।

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2025 की थीम “इम्पावरिंग इंडियन यूथ फॉर ग्लोबल लीडरशिप इन साइंस एंड इनोवेशन फॉर विकसित भारत” रखी गई है, जो भारत को विज्ञान और नवाचार के क्षेत्र में वैश्विक नेतृत्व दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

इस अवसर पर कूटा के शिष्टमंडल में अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी, महासचिव डॉ. विजय कुमार, डॉ. नागेंद्र शर्मा, संयुक्त सचिव डॉ. संतोष कुमार एवं श्री एल.डी. उपाध्याय सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी ने प्रो. रावत के अनुसंधान कार्यों की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *