नैनीताल, 15 जून 2025विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम में रविवार को बाबा नीब करौरी महाराज की स्थापना दिवस के अवसर पर श्रद्धा और भक्ति का अद्वितीय संगम देखने को मिला। सुबह तीन बजे से ही श्रद्धालुओं की भीड़ बाबा के दर्शन हेतु उमड़ पड़ी और दिनभर के दौरान लगभग सवा लाख से अधिक भक्तों ने दर्शन कर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया।भक्तों की भारी संख्या के बावजूद प्रशासन और पुलिस की सूझबूझ व मुस्तैदी से आयोजन अत्यंत सफल और व्यवस्थित रहा। जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, नगरपालिका, जल संस्थान सहित अन्य विभागों ने समुचित समन्वय के साथ सभी व्यवस्थाओं को संभाला। विद्युत आपूर्ति, शुद्ध पेयजल, स्वच्छता, शौचालय, तथा यातायात प्रबंधन जैसी मूलभूत सेवाओं पर विशेष ध्यान दिया गया, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ा।प्रशासनिक अधिकारियों ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा
सुबह जिलाधिकारी वंदना सिंह स्वयं शटल सेवा के माध्यम से कैंची धाम पहुंचीं और पूरे परिसर में भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कुमाऊँ मंडल आयुक्त दीपक रावत ने अपने परिवार संग बाबा के दर्शन किए और भक्तों को प्रसाद वितरण कर पुण्य लाभ कमाया।यातायात रहा पूरी तरह सुचारु
श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु हल्द्वानी, भीमताल, भवाली, सेनिटोरियम, नैनीताल और नैनीबैंड में पार्किंग तथा शटल सेवाओं की बेहतर व्यवस्था की गई थी, जिससे वाहनों की आवाजाही पूरी तरह व्यवस्थित रही और कहीं भी जाम की स्थिति उत्पन्न नहीं हुई।प्रशासन को श्रद्धालुओं ने दिया धन्यवाद
देश के विभिन्न राज्यों से आए श्रद्धालुओं ने प्रशासन द्वारा की गई उत्कृष्ट व्यवस्थाओं की भूरी-भूरी प्रशंसा की। मेले को सुव्यवस्थित और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु प्रशासन ने विभिन्न स्थानों पर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की थी, साथ ही वृहद पुलिस बल भी मौजूद रहा।कुमाऊँ आईजी रिद्धिम अग्रवाल ने स्वयं व्यवस्थाओं की समीक्षा की, जबकि एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा सहित अन्य जनपदों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी अपने-अपने दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन करते नजर आए। अपर जिलाधिकारी एफ.आर. चौहान एवं विवेक राय द्वारा पूरे दिन मंदिर परिसर व आसपास की व्यवस्थाओं की सतत निगरानी की गई।साफ-सफाई और जल आपूर्ति रही चाक-चौबंद
नगर पालिका भवाली एवं जिला पंचायत नैनीताल द्वारा कैंची धाम परिसर व आसपास के क्षेत्रों में निरंतर सफाई अभियान चलाया गया। वहीं, जल संस्थान ने विभिन्न स्थलों पर पेयजल टैंकों के माध्यम से शुद्ध जल उपलब्ध कराया।
कैंची धाम स्थापना दिवस पर भक्ति का सैलाब, सवा लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन।
