ओपन यूनिवर्सिटी के पर्यावरण विज्ञान विभाग में सात दिवसीय प्रयोगात्मक कार्यशाला का आयोजन।

-शिक्षार्थियों ने नगर निगम अपशिष्ट उपचार संयंत्र, 28 माइल्ड सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट गौलापार हल्द्वानी और सेंचुरी पल्प एडं पेपर मिल, लालकुआं का भ्रमण किया।

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के वानिकी एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग में एमएससी (पर्यावरण विज्ञान) के तृतीय सेमेस्टर की सात दिवसीय प्रयोगात्मक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी शुरुआत दिनांक 08 फरवरी 2025 से विश्वविद्यालय के तीनपानी स्थित परिसर में की गयी और यह कार्यशाला दिनांक 14 फरवरी 2025 तक चलेगी।
वानिकी एवं पर्यावरण विज्ञान के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. एचसी जोशी ने बताया कि प्रयोगात्मक कार्यशाला का आयोजन वानिकी एवं पर्यावरण विज्ञान विषयों का अभिन्न अंग है और प्रत्येक सेमेस्टर के शिक्षार्थियों के लिए इसका आयोजन किया जाता है। इन कार्यशालाओं का उद्देश्य महत्वपूर्ण पर्यावरणीय मुद्दों पर विज्ञान के शिक्षार्थियों को प्रयोगात्मक एवं क्षेत्रीय ज्ञान के संबंध में व्यवहारिक एवं कौशल ज्ञान का प्रशिक्षण दिया जाना है और इस प्रकार के परामर्श सत्र एवं शैक्षिक भ्रमण इन विषयों की गणुवत्ता को बनाए रखने में अत्यधिक महत्व रखते हैं। बताया कि इन कार्यशालाओं के दौरान शिक्षार्थियों को शैक्षिक दृष्टि से महत्वपूर्ण संस्थानों एवं औद्योगिक इकाईयों में भ्रमण भी कराया जाता है।
इसी क्रम में कार्यशाला में प्रतिभाग कर रहे शिक्षार्थियों के लिए प्रथम चरण में नगर निगम अपशिष्ट उपचार संयंत्र-28 माइल्ड सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, हल्द्वानी में शैक्षिक भ्रमण आयोजित किया गया। इस दौरान प्लांट के इनचार्ज गौरव जायस ने सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की कार्यविधि की वृस्तत जानकारी शिक्षार्थियों को प्रदान की। साथ ही अपर सहायक अभियंता नागेंद्र चन्द्रा एवं सहायक अभियंता वाईएस लसपाल ने भी शिक्षार्थियों को संबंधित जानकारी प्रदान की। इस दौरान कैमिस्ट प्रिंस सिंह, प्लांट आपरेटर गोपेस मिश्रा आदि रहे।
भ्रमण के द्वितीय चरण में शिक्षार्थियों के लिए सेंचुरी पल्प एडं पेपर मिल, लालकुआं का भ्रमण आयोजित किया गया। यहां शिक्षार्थियों ने कच्चे माल की प्रक्रिया से लेकर अंतिम उत्पाद तक कागज निर्माण के विभिन्न चरणों के बारे में जाना। इस दौरान वरिष्ठ महाप्रबंधक नरेश चंद्र कफल्टया ने शिक्षार्थियों को ईटीपी यूनिट के संबंध में जानकारी दी, जिसके बाद ईटीपी यूनिट के सेक्शन प्रमुख ललित जोशी और सीनियर एक्‍सीक्‍यूटिव भरत पाण्‍डे की अगुवाई में संपूर्ण यूनिट का भ्रमण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ और शिक्षार्थियों को यूनिट की विभिन्न कार्यशालाओं से अवगत कराया तथा विस्तृत जानकारी प्रदान की।
शिक्षार्थियों के साथ विभाग की प्राध्यापक डॉ. बीना फुलारा, डॉ. प्रीति पंत एवं डॉ. दीप्ति नेगी रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *