नैनीताल में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन।

नैनीताल में 12 फरवरी 2025 को तहसील परिसर रामनगर में एक विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा-निर्देशानुसार और माननीय जिला न्यायाधीश महोदय अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल श्री सुबीर कुमार जी के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया था।

शिविर में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल श्रीमती बीनू गुलयानी ने विभिन्न विषयों पर विस्तारपूर्ण जानकारी दी। इन विषयों में नालसा गरीबी उन्मूलन का प्रभावी कार्यान्वयन योजना 2015, महिला प्रतिकार योजना 2020, पोक्सो अधिनियम, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न रोकथाम निषेध और निवारण अधिनियम 2013, नागरिकों के अधिकारों और कर्तव्य, साइबर अपराध एवं डिजिटल गिरफ्तारी, नालसा वरिष्ठ नागरिकों के लिए कानूनी सेवा योजना 2016, सामाजिक आर्थिक रूप से पिछड़े व्यक्तियों के लिए कानूनी सेवाएं, नशीली दवाओं के दुरुपयोग के संबंध में युवा पीढ़ी के लिए विशेष कानूनी जागरूकता कार्यक्रम, और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन शामिल थे।

शिविर में संस्थान के आदरणीय प्राचार्य, शिक्षकगण, प्रशिक्षु शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं उपस्थित थीं। कार्यक्रम का संचालन अधिकार मित्र श्रीमती मो रफी द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *