नैनीताल। नगरपालिका नैनीताल के सभागार में सोमवार को डॉ आरएस तोलिया एकेडमी के स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ अरबन डेवलपमेंट की ओर से सफाई कर्मचारियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें उन्हें स्वास्थ के प्रति जागरूक किया गया और बताया कि किस तरह उन्हें उनके स्वास्थ का खयाल रखना है, तथा सफाई का कार्य करते समय उन्हें किस किस तरह के इंफेक्शन और दिक्कतें हो सकती हैं। उन्हें पीपीई किट का इस्तेमाल करने और उसकी आवश्यकता के बारे मे बताया तथा इमरजेंसी के दौरान किन किन चीजों का ध्यान रखें इस बारे में भी जागरूक किया गया। सांथ ही सफाई कर्मचारियों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी भी दी। तथा अंत में सभी से फीडबैक लिया गया जिसमें सफाई कर्मियों ने कहा कि आज के कार्यक्रम में उन्हें काफी जानकारियां प्राप्त हुई और नई बातें भी सीखने को मिली।
इस दौरान नगरपालिका ईओ द्वितीय विनोद जीना, प्रोग्राम डायरेक्टर मनोज पांडे, रिसर्च ऑफिसर श्रेष्ठा सचदेवा, असिस्टेंट प्रोग्राम डायरेक्टर कृति बारपिटे, ट्रेनिंग मेनेजर आशा जोशी आदि मौजूद रहे।
सफाई कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन।
