नेहरू युवा केंद्र संगठन और कुमाऊं विश्वविद्यालय के तत्वाधान में विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट फॉर विकसित भारत प्रोग्राम का आयोजन डी एस बी परिसर, नैनीताल में किया गया। इस कार्यक्रम में राज्य स्तर पर प्रतिभाग करने के लिए 10 प्रतिभागियों का चुनाव नैनीताल जिले से किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि यूथ पार्लियामेंट युवाओं के लिए एक बेहतर अवसर है जब वे 2047 के विकसित भारत के लिए अपना योगदान कर सकते हैं।
निर्णायक मंडल में प्रोफेसर एस डी तिवारी, प्रोफेसर सुषमा टम्टा, डॉ. बी के जोशी, डॉ. हरि प्रिया पाठक, और सामाजिक कार्यकर्ता श्री आनंद बिष्ट शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर ललित तिवारी और डॉ. दीपिका पंत ने किया।
इस अवसर पर प्रॉफ संजय टम्टा, डॉ गगन होती, डॉ आशिक कुमार, डॉ सविता, डॉ हर्ष चौहान, विशाल विष्ट, और आनंद कुमार सहित 50 प्रतिभागी और अंग्रेजी के विद्यार्थी उपस्थित रहे। विद्यार्थी दल में डी एस बी, ग्राफिक एरा, और अन्य महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे।