नैनीताल। जिलाधिकारी वंदना ने सोमवार को कैंची धाम मंदिर परिसर में आगामी 15 जून को होने वाले कैंचीधाम स्थापना दिवस मेले के आयोजन के सम्बन्ध में अधिकारियों एवं मंदिर समिति के सदस्यों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने मेले को सुव्यवस्थित व सफलतापूर्वक संपन्न कराए जाने हेतु विभिन्न व्यवस्थाओं पर चर्चा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
मेले के लिए की जा रही हैं ये तैयारियां
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि नैनीताल, भवाली, भीमताल और कैंची धाम तक सड़क मार्ग में कहीं भी फ़ूड वैन, ठेले पूर्ण रूप से बंद रहेंगे। इसके अलावा, उन्होंने पार्किंग स्थलों में साफ सफाई, शौचालय, पानी, बिजली आदि की व्यवस्था सुचारु करने के निर्देश दिए।
शटल सेवा की व्यवस्था
जिलाधिकारी ने बताया कि हल्द्वानी से भीमताल शटल सेवा में करीब 100 छोटे-बड़े वाहन, भीमताल से कैंची धाम से पुरानी वन विभाग की चौकी 40, नैनीताल से सेनिटोरियम तक 50 छोटे बड़े वाहन शटल सेवा में चलेंगे। इसके अलावा, बुजुर्ग, दिव्यांग और बीमार व्यक्तियों के लिए 2 अतिरिक्त शटल वाहनों की व्यवस्था की जाएगी।
प्लास्टिक मुक्त मेला
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि कैचीधाम मेला प्लाष्टिक मुक्त मेला संपन्न कराना है, इस हेतु सभी को इसमें सहयोग करने के साथ ही प्लाष्टिक का उपयोग पर प्रतिबन्ध लगाना होगा। उन्होंने सभी शटल वाहनों में कूड़ादान लगाए जाने के भी निर्देश परिवहन विभाग को दिए।
सफाई और सुरक्षा व्यवस्था
जिलाधिकारी ने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को 12 से 20 जून तक भवाली से कैंची धाम तक 100 से अधिक सफाई कर्मचारी तैनात कर साफ सफाई और अन्य व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा, उन्होंने ईओ भवाली व जिला पंचायत को जगह जगह पर मोबाइल शौचालय लगाने के भी निर्देश दिए।