नैनीताल, 22 जनवरी 2025: नैनीताल जिले में स्थानीय निकाय चुनाव के लिए मतदान की तैयारी पूरी कर ली गई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवचरण द्विवेदी ने बताया कि सभी निकायों के लिए 1828 पोलिंग पार्टियां एमबी इंटर कॉलेज से 118 वाहनों के माध्यम से रवाना की गईं।
उन्होंने बताया कि मतगणना प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए 14 जोनल मजिस्ट्रेट और 48 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 125 वार्ड हैं, जिनमें से हल्द्वानी में 60, नैनीताल में 15, रामनगर में 20, भीमताल में 9 और लालकुआ, कालाढूंगी और रामनगर में 7-7 वार्ड हैं।
उन्होंने बताया कि जिले में कुल 164 मतदान केंद्र और 402 मतदान स्थल बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में 52 संवेदनशील मतदान केंद्र और 72 अति संवेदनशील मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनके लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
उन्होंने बताया कि जिले में कुल 3654 लाइसेंसी हथियार हैं, जिनमें से 1987 हथियार 23 दिसंबर से 20 जनवरी 2025 तक जमा कराए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में तीन मतगणना केंद्र बनाए गए हैं, जहां सभी निकायों के चुनाव के लिए मतों की गणना की जाएगी।
उन्होंने बताया कि जिले में कुल 100 टेबल लगाए गए हैं, जिन पर मतगणना की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 168084 महिला मतदाता और 175704 पुरुष मतदाता हैं, जो अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।