
नैनीताल। चन्द्र भवन चार्टन लॉज, मल्लीताल नैनीताल में सोमवार को सहजयोग बालशक्ति सेमिनार 2025 उत्तराखंड सम्पन्न हुआ। इसमें राज्यभर से लगभग 160 बच्चों और अभिभावकों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में बालशक्ति कोऑर्डिनेटर रश्मि श्रीवास्तव एवं नारी सशक्तिकरण कोऑर्डिनेटर तृप्ति तिवारी ने सहजयोग ध्यान के माध्यम से बच्चों के मानसिक, शारीरिक व आध्यात्मिक विकास पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि नियमित ध्यान से बच्चों में एकाग्रता, सकारात्मक सोच और आत्म-संतुलन बढ़ता है।
कार्यक्रम में बच्चों ने नृत्य, गायन, क्विज प्रतियोगिता और चित्रकला की सुंदर प्रस्तुतियां भी दीं।
इस दौरान राज्य समन्वयक डीके चावला, चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीरेन्द्र मिश्रा, वरिष्ठ सहजयोगी कर्नल वीरेन्द्र तिवारी, तृप्ति तिवारी, रश्मि श्रीवास्तव, वंदना, दिव्या, अधिवक्ता जगदीश बिष्ट, पशु चिकित्सा अधिकारी एएस वाणी आदि मौजूद रहे।
नैनीताल में सहजयोग बालशक्ति सेमिनार 2025 सम्पन्न।