नैनीताल। शहर के गोविंद बल्लभ पंत उच्च स्थलीय प्राणी उद्यान में बाघ व गुलदारों का भरण पोषण एसबीआई करेगा। एसबीआई ने जू के दो बाघ व दो गुलदारों को गोद लिया है। बैंक अधिकारियों ने दस लाख की राशि का चैक जू प्रबंधन अधिकारियों को सौपा।
बुधवार को हल्द्वानी में एसबीआई प्रशासनिक कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस बीच बैंक अधिकारियों ने जू के प्राणियों के भरण पोषण समेत उन्हें गोद लिये जाने संबंधित जानकारी ली। जिसके बाद उन्होंने बैंक के सीएसआर मद से दो बाघ व दो गुलदार गोद लिए। जिनके एक वर्ष के भरण पोषण के लिए बैंक के उप महाप्रबंधक कृष्ण कांत बिश्नोई ने दस लाख रुपये का चैक जू उपनिदेशक स्वाति को सौंपा। जू कर्मियों ने बैंक के इस प्रयास की सराहना की।
कार्यक्रम में जू रेंजर प्रमोद तिवारी, सहायक महा प्रबंधक संजय कुमार, शाखा मुख्य प्रबंधक प्रवीन अरोड़ा, आनंद सिंह समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
