नैनीताल। नैनीताल के शुभम भट्ट का ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी ओटीए के लिए चयन होने पर पालिकाध्यक्ष डॉ सरस्वती खेतवाल तथा शहर के व्यापारियों और होटल एसोसिएशन ने स्वागत किया और शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
शुभम भट्ट मूल रूप से अल्मोड़ा के जेती के रहने वाले हैं। उनके पिता महेश चंद्र भट्ट एक किसान हैं और माता हेमा भट्ट गृहिणी हैं। शुभम ने अपनी पढ़ाई अम्बाला से पूरी की जिसके बाद नैनीताल में अपनी ताई दीपा भट्ट के वहां रहकर डीएसबी परिसर से बीएससी की पढ़ाई पूरी की। साथ ही वह एनसीसी कैडेट भी रह चुके हैं और 2023 में वह रिपब्लिक डे परेड में वह बेस्ट केडिट ऑफ उत्तराखंड भी रहे।
उनकी इस उपलब्धि पर नगरपालिका ईओ दीपक गोस्वामी, राज्य आंदोलनकारी मुन्नी तिवारी, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय बिष्ट, मल्लीताल व्यापार मंडल के महासचिव त्रिभुवन फर्त्याल, सभासद मनोज साह, रुचिर साह, जुनैद आदि ने स्वागत किया और शुभकामनाएं दी।
शुभम भट्ट का ओटीए चेन्नई के लिए चयन होने पर किया स्वागत