नयना देवी मंदिर में दंपति टीका के अवसर पर विशेष होली आयोजन।


नैनीताल। दंपति टीका के अवसर पर नैनीताल के माँ नैना देवी मंदिर स्थित दशावतार हाल में विशेष बैठ होली का आयोजन किया गया।
माँ नैना देवी अमर उदय ट्रस्ट के अध्यक्ष राजीव लोचन साह ने बताया की पूर्व में ये परम्परा स्वर्गीय केके साह द्वारा स्थापित की गई थी, जो की उनके स्वर्गवास के बाद बंद हो गई थी। इसे नैना देवी मंदिर ट्रस्ट एवं युगमंच के साथ शहर के वरिष्ठ होल्यारों द्वारा गत वर्ष से पुनः प्रारंभ किया गया है।

जिसमें वरिष्ठ होल्यार राजेन्द्र लाल साह ने गणपति जगवंदना, भव भजन गुण गाउं तथा ऊंचे पर्वत पर बस रही आदि आध्यात्मिक होली प्रस्तुत की। बैठ होली में सीआरएसटी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं वरिष्ठ होली गायक मनोज पांडे सहित, अजय कुमार, संजय कुमार, युवा होल्यार पारस जोशी, रक्षित साह, ने समा बांधा। साथ ही नवीन बेगाना, संजय कुमार संजू, अमन महाजन ने संगीत दिया।

इस अवसर पर युगमंच के अध्यक्ष जहूर आलम, सचिव मनोज कुमार मनु, रंगकर्मी शिक्षक हिमांशु पांडे, पंकज साह, प्रदीप साह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *