फ्लैट्स मैदान में वार्षिक कैलेंडर के अनुसार होंगी खेल प्रतियोगिताएं।

नैनीताल। जिला खेल कार्यालय हल्द्वानी नैनीताल की ओर से फ्‌लैट मैदान नैनीताल में विभिन्न खेल संघो से समन्वय स्थापित कर नैनीताल के फ्‌लैट मैदान में पूर्व में आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं को सम्मिलित कर वार्षिक प्रतियोगिता कलैण्डर के अनुसार विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। जिला क्रीड़ा अधिकारी निर्मला पंत ने बताया कि नैनीताल के सामान्य नागरिक, वरिष्ठ नागरिक, युवा, बच्चे एवं पर्यटकों के उपयोग के लिए फ्लैट्स मैदान पूर्व की भांति खुला रहेगा इसके लिए किसी प्रकार की कोई रोक-टोक नही रहेगी। साथ ही उक्त मैदान में होने वाली गतिविधियों जैसे परम्परागत सांस्कृतिक मेले और अन्य सामाजिक आयोजन आदि पर कोई प्रतिबन्ध नहीं लगाया गया है। मैदान के अनुरक्षण, देख-रेख सफाई तथा खेल गतिविधियों, प्रशिक्षण कार्यक्रमों, खिलाड़ियों के राज्य स्तर तथा राष्ट्रीय स्तर पर चयन के लिए मान्यता प्राप्त प्रतियोगिताओं का रोस्टर भी खेल विभाग की ओर से जनता की सुविधा के अनुसार तैयार करते हुए सार्वजनिक किया जायेगा। साथ ही नैनीताल के सभासदों की ओर से उपलब्ध कराई गई अपने क्षेत्र के प्रतिभावान खिलाड़ियों की सूची के अनुसार अगस्त के प्रथम सप्ताह में 10 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर भी संचालित किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *