नैनीताल में श्रीमद देवी भागवत शुरू, कलश यात्रा के सांथ हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ।


नैनीताल। श्री राम सेवक सभा की ओर से आयोजित श्रीमद भागवद देवी पुराण सोमवार से शुरू हुआ। जिसका शुभारंभ सभा भवन से कलश यात्रा निकल कर किया गया। जिमें महिलाओं ने पारंपरिक वस्त्रों में यात्रा प्रारंभ की। सभा के प्रबंधक विमल चौधरी पुराण को सर पर रख कर चले तथा उनके सांथ पंडित देवेश शास्त्री भी चले। यात्रा सभा भवन से मां नयना देवी मंदिर होते हुए वापस सभा प्रांगण पहुंची और वहां कलश स्थापना की गई। पुराण में आज यजमान के रूप डॉ़ कपिल जोशी सपत्नी शामिल हुए।
श्री मद भागवत देवी पुराण में पूजा के बाद पंडित देवेश शास्त्री ने देवी के रूपों का वर्णन किया तथा कहा की देवी ऊर्जा का केंद्र है तथा संपूर्ण विश्व के कण कण में समाई हुई है। उन्होंने भगवती के जन्म, पार्वती के तप और स्यमंतक मणि की कथा सुनाई जिसमें माता सती के देह त्याग और पार्वती के जन्म का प्रसंग सुनाया तथा महाराज दूरदुम के पुत्र प्राप्ति की कथा भी सुनाई जिससे श्रोताओं में भगवती के प्रति श्रद्धा और भक्ति का भाव जगा।
सभा के अध्यक्ष मनोज साह और महासचिव जगदीश बवाड़ी ने कहा कि 13 मई को भंडारे के सांथ कथा का समापन किया जाएगा। सभा की ओर से पहली बार श्रीमद भागवत देवी पुराण का आयोजन किया जा रहा है। इससे पूर्व सभा शिव पुराण का आयोजन कर चुकी है। कहा कि प्रतिदिन पूजा औश्र कथा वाचन संपन्न होंगे जिसमें सभी श्रद्धालु आमंत्रित है।
इस दौरान मनोज साह, जगदीश बवाड़ी, अशोक साह, मुकेश जोशी, राजेंद्र लाल साह, देवेंद्र लाल साह, हीरा सिंह, कैलाश बोरा, मिथिलेश पांडे, आनंद बिष्ट, हरीश पंत, राजेंद्र बिष्ट, बिमल साह, बिमल चौधरी, भुवन बिष्ट, सभासद लता दफौटी, मोहित लाल साह, सुमन साह, भावना, वंदना पांडे आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *