सेंट जोसेफ और ऑल सेंट कालेज बना गवर्नर गोल्फ कप प्रतियोगिता विजेता


नैनीताल। राजभवन में चल रही गवर्नर गोल्फ कप प्रतियोगिता में सेंट जोसेफ कॉलेज का कब्जा रहा। विभिन्न वर्गों में आयोजित प्रतियोगिता के तहत महिला वर्ग अंडर 12 में सेंट मैरी कॉन्वेंट की याहा त्यागी प्रथम और संत कॉलेज की अनाया शाह द्वितीय। अंडर 14 वर्ग में सेंट मैरी की प्रज्ञा जोशी प्रथम, मोहनलाल साह बालिका विद्या मंदिर की ऊषा पाठक द्वितीय। अंडर 17 वर्ग में ऑल सेंट की नंदिनी प्रथम मोहनलाल शाह बालिका विद्या मंदिर की यशस्वी द्वितीय स्थान पर रही।
बालक वर्ग अंडर 12 में सनवाल स्कूल के युवराज प्रथम। सेंट जोसेफ स्कूल के रुशंक प्रताप सिंह द्वितीय। अंडर 14 वर्ग में लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल के नयन भट्ट प्रथम, जीआईसी के अनमोल द्वितीय। अंडर 17 वर्ग में जीआईसी के हर्षित गुप्ता प्रथम सेंट जोसेफ कॉलेज के कृष्णनंन विनायक द्वितीय स्थान पर रहे। जबकि छात्र पुटिंग वर्ग में लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल के निखिलेश प्रथम सेंट जोसेफ कॉलेज के विजेंद्र सिंह तोमर द्वितीय स्थान पर रहे। मिक्स बिरडीज वर्ग में सनवाल स्कूल के युवराज प्रथम रहे।
जबकि गोल्फ में उभरते हुए खिलाड़ी के लिए बिरला विद्या मंदिर के अनिवार्य सिंह को मोस्ट प्रोमाइजिंग गोल्फर के खिताब से सम्मानित किया।
विजेता और उपविजेता टीमों को कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंध निदेशक विनीत तोमर, कुमाऊं विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर डीएस रावत और नगर पालिका अध्यक्ष डॉक्टर सरस्वती खेतवाल ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *