मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधन और हटाने की प्रक्रिया शुरू।

नैनीताल, 18 जून 2025
जनपद नैनीताल में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की तैयारियाँ तेज हो गई हैं। इस क्रम में अपर जिलाधिकारी विवेक राय ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता के माध्यम से मतदाताओं से अपील की कि वे पंचायत निर्वाचन नामावली में अपना नाम अवश्य जांचें और आवश्यकतानुसार नाम जुड़वाने, संशोधन कराने या हटवाने की प्रक्रिया समय से पूर्ण करें।

उन्होंने बताया कि नवीन निर्वाचन नामावली संगणकों द्वारा तैयार कर ली गई है और यह राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखंड के पोर्टल secvoter.uk.com.in पर “पंचायत मतदाता खोजें” विकल्प के माध्यम से देखी जा सकती है। साथ ही ग्राम पंचायतवार मतदाता सूची secresult.uk.gov.in/votersearch/searchvoterchecklist पोर्टल पर भी उपलब्ध है।

अपर जिलाधिकारी ने बताया कि पात्र मतदाता विकासखंड, तहसील या संबंधित पंचायत कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं:

नाम जोड़ने हेतु – प्रारूप-02

नाम में संशोधन हेतु – प्रारूप-03

नाम हटाने हेतु – प्रारूप-04

यह आवेदन अधिसूचना जारी होने से पूर्व तक ही मान्य होंगे, अतः समय से कार्रवाई सुनिश्चित करें।

विवेक राय ने बताया कि आगामी पंचायत चुनाव में जनपद नैनीताल के कुल 4,28,925 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें 2,05,872 महिलाएं, 2,22,895 पुरुष तथा 158 अन्य मतदाता शामिल हैं।

प्रेस वार्ता के दौरान नगर निगम हल्द्वानी की आयुक्त ऋचा सिंह सहित पर्यटन विभाग, जल संस्थान, पेयजल निगम, वन विभाग, नगरपालिकाएं एवं पर्यावरण संरक्षण समिति के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *