नैनीताल। ठण्डी सड़क स्थित मां पाषाण देवी मंदिर में मंगलवार को चैत्र मास की नवरात्रि की एकादशी के अवसर पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। मंदिर के मुख्य पुजारी जगदीश भट्ट ने बताया कि मंदिर परिसर में सुबह 10 बजे गणेश पूजन, पाषाणेश्वरी पूजन और रामचंद्र पूजन के बाद दोपहर 2 बजे से सुंदरकाण्ड पाठ शुरू किया गया। जिसके बाद शाम 4 बजे पंच आरती भजन कीर्तन और प्रशाद वितरण किया गया तथा शाम 7 बजे मां पाषाण देवी की भव्य पंच आरती की गई।
इस दौरान विनोद तिवारी, अमित, नवीन तिवारी, गौरव जोशी, प्रमोद सुयाल, राजेश मिश्रा, मोहित सुयाल, आयुष भंडारी, मंजू रौतेला, शोभा तिवारी , दीपा जोशी, भगवती, कमला उप्रेती, मोनिका, कविता, विनीता, कृतिका, मनिका, मृत्युंजय आदि मौजूद रहे।
मां पाषाण देवी मंदिर में एकादशी के अवसर पर हुआ सुंदरकाण्ड पाठ।
