टैक्स चोरी बर्दाश्त नहीं होगी: डॉ अनिल कपूर डब्बू।

अध्यक्ष मण्डी परिषद डॉ अनिल कपूर डब्बू एवं महाप्रबन्धक प्रशासन निर्मला बिष्ट द्वारा बुधवार को संयुक्त रूप से उप महाप्रबन्धक तकनीकी निर्माण खण्ड हल्द्वानी एवं मण्डी समिति हल्द्वानी का औचक निरीक्षक किया गया।
निरीक्षण के दौरान उप महाप्रबन्धक तकनीकी निर्माण खण्ड हल्द्वानी कार्यालय में अनुपस्थित पाये गए। जिस पर अध्यक्ष मण्डी समिति डॉ. अनिल कपूर डब्बू ने नाराजगी व्यक्त करते हुए 2 कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश जीएम प्रशासन को दिए। उन्होंने कहा अगर भविष्य में इस प्रकार की कोई लापरवाही पाई जाती है तो सम्बन्धित के खिलाफ कठोरी कार्यवाही की जायेगी।
इसके बाद उन्होंने मण्डी समिति हल्द्वानी का औचक निरीक्षण किया। जिसमें ओवर लोडिंग वाहनों की चलानी कार्यावाही की गई। साथ ही जो भी वाहन मण्डी परिसर के अन्दर गुजरेगे उन्हें अपना रसीद दिखना भी अनिवार्य होगा। डॉ अनिल कपूर डब्बू ने कहा कि किसी भी प्रकार की टैक्स चोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने व्यापारियों से आग्रह किया कि वह ईमानदारी से राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझते हुए टैक्स जमा करेंगे तो उससे किसनो और मंडी के जुड़े हुए वर्गों का समुचित विकास हो सकेगा और उत्तराखंड के दूर दराज किसानों को लाभ प्राप्त होगा। उन्होंने अधिकारियों को आगाह किया कि भविष्य में अगर कोई बिना टैक्स का माल पकड़ा गया तो अधिकारियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अपने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि वह प्रतिदिन इसी प्रकार टैक्सी चोरों के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *