नैनीताल। डीएसए मैदान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत रविवार को शिक्षा विभाग ए और शिक्षा विभाग बी की टीम के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। शिक्षा विभाग ए की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 13.2 ओवर में कुल 99 रन बनाए। जवाब में शिक्षा विभाग बी की टीम ने 17.2 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। मैच के निर्णायक दीप कुंवर और ब्रिजेश बिष्ट रहे। स्कोरर क्षितिज तथा उद्घोषक मनोज कुमार और जगदीश रहे। मुख्य अतिथि मंडी समिति के सलाहकार मनोज जोशी और डीएसए महासचिव अनिल गड़िया ने संयुक्त रूप से विजेता टीम को पुरस्कार प्रदान किए।
इस दौरान क्रिकेट महासचिव रवि जोशी, राजू हार्पर, रमेश रावत, जगदीश नेगी, दीप कुंवर आदि मौजूद रहे।
शिक्षा विभाग बी की टीम ने किया ट्रॉफी पर कब्जा।
