देश के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने कैंची धाम में स्थित बाबा नीम करौरी महाराज आश्रम में दूसरी बार दर्शन किए। उन्होंने मंदिर परिसर में लगभग एक घंटा बिताया और बाबा नीम करौली के दरबार में शीश झुकाया। इस दौरान उन्होंने मंदिर पदाधिकारियों से आश्रम के बारे में विस्तार से बातचीत की और कहा कि कैंची धाम आकर मन को शांति मिलती है। पूर्व प्रधानमंत्री ने मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद लगभग एक घंटे तक मंदिर परिसर में ध्यान लगाया। इस अवसर पर एसडीएम बीसी पंत, कोतवाल उमेश मलिक, मंदिर प्रबंधक प्रदीप साह भयु, प्रशासक पंकज निगलटिया आदि उपस्थित रहे।