नैनीताल, 18 जून 2025
जिलाधिकारी के निर्देशानुसार गंगा और उसकी सहायक नदियों के संरक्षण के लिए बुधवार को जिला गंगा समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक अपर जिलाधिकारी विवेक राय की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में जनपद स्तर पर जल संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण को लेकर ठोस कार्य योजना तैयार करने पर विचार विमर्श किया गया।
बैठक में बताया गया कि शहरी क्षेत्रों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के तहत स्थानीय निकायों (ULBs) द्वारा निरंतर कार्य किया जा रहा है। इस अभियान की नोडल एजेंसी के रूप में नगर निगम हल्द्वानी को नामित किया गया है। हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में भवाली, भीमताल, नैनीताल और लालकुआं से कूड़ा एकत्र कर प्रबंधन किया जा रहा है।
पूर्व में हल्द्वानी में लगभग 1,39,000 मीट्रिक टन कूड़ा एकत्र था, जिसमें से अब तक 28,000 मीट्रिक टन का निस्तारण कर लिया गया है। साथ ही प्रतिदिन लगभग 1,000 मीट्रिक टन कूड़े का निस्तारण किया जा रहा है। अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि आने वाले समय में शेष कूड़े का पूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा।
बैठक में यह भी बताया गया कि एक नवीन प्लांट की स्थापना की योजना प्रस्तावित है, जिसके माध्यम से कूड़े से चारकोल (Charcoal) तैयार किया जाएगा, जो पर्यावरणीय दृष्टिकोण से उपयोगी और सतत विकास के लिए लाभकारी सिद्ध होगा।
बैठक में नगर आयुक्त हल्द्वानी ऋचा सिंह, पर्यटन विभाग, जल संस्थान, पेयजल निगम, वन विभाग, नगरपालिकाओं के प्रतिनिधि एवं पर्यावरण संरक्षण समितियों के सदस्य मौजूद रहे।