19 फ़रवरी 2025 आर्यमान विक्रम बिड़ला इंस्टिट्यूट ऑफ़ लर्निंग हल्द्वानी में छत्रपति शिवाजी की जयंती का कार्यक्रम धूमधाम से सम्पन्न होगया।इस अवसर पर एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम प्रधानाचार्य श्री प्रवेश मेहरा एवं प्रधानाध्यापिका श्रीमती वंदना टम्टा एवं सभी शिक्षकों ने शिवाजी महाराज के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।
तत्पश्चात् संगीश पाठक और अथर्व पुंडीर ने शिवाजी महाराज के जीवन पर प्रकाश डाला।
श्री मेहरा ने अपने संबोधन में बच्चों को वीर शिवाजी की माता जीजाबाई की भूमिका याद दिलाते हुए उनके जीवन के प्रेरक और साहसिक प्रसंग सुनाये जिससे छात्रों के मध्य नई ऊर्जा का संचार हो गया।श्री मेहरा ने ये भी कहा कि हमारे छात्रों का आदर्श शिवाजी और स्वामी विवेकानंद जैसे महान व्यक्तित्व होने चाहिए,दूसरे शब्दों में हमारे बच्चों को रील हीरो की जगह रीयल हीरो से प्रेरणा लेने की ज़रूरत है।
कार्यक्रम का संचालन अदिति ओली ने किया।
छत्रपति शिवाजी महाराज की शौर्य गाथा से गुंजार हुई बिड़ला स्कूल की प्रार्थना सभा।
