नैनीताल। ब्लू डायमंड क्लब टूर्नामेंट 2025 के तहत बुधवार को दो क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। जिसमें पहला मुकाबला झील पार नैनीताल बनाम टीएमएच एनवाईएस के बीच खेला गया। झील पार नैनीताल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने सभी विकेट खोकर 90 रन बनाए। जवाब में टीएमएच एनवाईएस की टीम ने 11.1 ओवर में मात्र दो विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल किया।
वहीं दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला फास्ट आयारपाटा बनाम सिग्नेचर वी विहान के बीच खेला गया। सिग्नेचर वी विहान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया और 202 रन पांच विकेट के नुकसान पर बनाए। जवाब में फास्ट आयारपाता की टीम 120 रन ही बना सकी।
आयोजक मंडल ने बताया कि गुरुवार को दो क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।
टीएमएच एनवाईएस और सिग्नेचर वी विहान की टीम ने जीते मुकाबले।
