उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों को मिली आईओसी की स्पॉन्सरशिप।
देहरादून, 24 जनवरी 2025: उत्तराखंड में आयोजित हो रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों को इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) की स्पॉन्सरशिप मिली है। आईओसी ने ब्रॉन्ज स्पॉन्सर के रूप में सहयोग करने की सहमति दे दी है, जिससे राष्ट्रीय खेलों को एक बड़ा बढ़ावा मिलेगा।
राष्ट्रीय खेलों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमित सिन्हा ने बताया कि आईओसी की ओर से स्पॉन्सरशिप के संबंध में आधिकारिक मेल प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि आईओसी की स्पॉन्सरशिप से राष्ट्रीय खेलों को एक नई ऊर्जा मिलेगी और खिलाड़ियों को अपने खेल को बढ़ावा देने का एक अच्छा मौका मिलेगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप पुरी से मुलाकात की थी और सीएसआर में स्पॉन्सरशिप दिलवाने का अनुरोध किया था। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्रालय के प्रति आभार प्रकट किया है।
आईओसी की स्पॉन्सरशिप का आकार जल्द ही तय किया जाएगा, जो कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) मद में दिया जाएगा। राष्ट्रीय खेलों के आयोजन में आईओसी की स्पॉन्सरशिप एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे खेलों को एक नई ऊर्जा मिलेगी और खिलाड़ियों को अपने खेल को बढ़ावा देने का एक अच्छा मौका मिलेगा।
क्या होता है इवेंट में ब्राॅन्ज स्पाॅन्सर।
किसी बडे़ इवेंट या कार्यक्रम में प्रायोजक से मिलने वाली स्पाॅन्सरशिप की राशि के हिसाब से उसकी श्रेणी तय की जाती है। आईओसी के स्तर पर राष्ट्रीय खेलों में हमेशा स्पाॅन्सरशिप दी जाती रही है। राष्ट्रीय खेल सचिवालय से जुडे़ अधिकारी प्रतीक जोशी के अनुसार-पिछले अनुभवों का अध्ययन करने के बाद आईओसी को ब्राॅन्ज कैटेगरी में स्पाॅन्सर बनाने का निर्णय लिया गया है। इस कैटेगरी के हिसाब से ही राष्ट्रीय खेलों के प्रचार-प्रसार में आईओसी नजर आएगा।