चमोली में ग्लेशियर टूटने की घटना में 57 मजदूर दब गए, जिनमें से 16 मजदूरों को बचा लिया गया है। यह घटना बद्रीनाथ धाम के पास माणा गांव में हुई, जहां सड़क निर्माण कार्य में लगे मजदूर दब गए।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुख व्यक्त किया और सभी मजदूरों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि आईटीबीपी, बीआरओ और अन्य बचाव दल घटनास्थल पर बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।
चमोली जिले में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिसके कारण जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों और विभागों को अलर्ट रहने को कहा है। उत्तराखंड के चमोली और रुद्रप्रयाग में भारी बारिश एवं बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।